श्रीनगर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रीनगर के सभागार परिसर मे शनिवार की शाम एक मुशायरा सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य मो. मंजर आलम एवं अन्य पे संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . मुशायरा सह कवि गोष्ठी को सफल बनाने में कटिहार से प्रशिक्षण में लिए आए शिक्षक सह शायर अजीकुर रहमान सरिब ,डॉ हरे राम सिंह, फैकेल्टी डायट और प्रशिक्षु शिक्षक समूह की सहभागिता रही .प्रतिभागी शिक्षक एवं शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. शायरों एवं कवियों ने शिक्षा, प्रेम, शांति, भाईचारा, आपसी सह संबंध जैसे विषयों पर अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मुख्तार आलम, मंच संचालन मो. अजीकुर रहमान एवं डॉ हरे राम सिंह ने किया. सहभागिता करने वाले शायर और कवियों में कन्हैया लाल दास, मनदीप कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, नंद लाल यादव, राजा राम महतो, प्रतिमा सिंहा, हफिजुर रहमान, तनुजा खातून, अमन कुमार सिंह, रश्मि राज, संजू, चंदा कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि प्रमुख थे. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य मोहम्मद मंजर आलम, व्याख्याता सह प्रशिक्षण प्रभारी मुजफ्फर हुसैन, रिजवान अली, रामनारायण प्रसाद, मुशर्रफ हुसैन, चंदन कुमार ,छोटू कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद इकबाल, बुद्धदेव हेंब्रम आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ. हरे राम सिंह एवं मो. अजीकुर रहमान सरिब को प्राचार्य मोहम्मद मंजर आलमने रुकना नहीं राधिका नामक पुस्तक देकर सम्मानित किया. फोटो. 12 पूर्णिया 17 परिचय- कार्यक्रम उदघाटन करते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है