स्टैंड में अचानक बस से उठी आग, भाग रहे नशेड़ी को पकड़ कर की पिटाई
भाग रहे नशेड़ी को पकड़ कर की पिटाई
पूर्णिया. शहर के बस स्टैंड परिसर में खड़ी एक बस से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, धुआं आग का विकराल रूप ले लिया और बस धू-धूकर जलने लगी.लोगों को तो पहले लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. उसी समय बस से एक युवक को उतरकर भागते देखा गया. जिसके बाद समझ में आ गया कि यह घटना स्मैक पीने वाले नशेड़ियों की वजह से हुई है. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जल्द ही आग पर काबू पा लिया.लेकिन तबतक एक बस पूरी तरह से जल गई थी.आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में खड़ी दूसरे बस में भी जा लगी, लेकिन लोगों की सूझबूझ से दूसरे बस की आग को बुझा लिया गया.बस स्टाफ ने मौके से भागते हुए एक नशेड़ी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक को बस से बाहर निकलते देखा गया है. उसी की वजह से बस में आग लगी है.यहां आये दिन नशेड़ी खाली बस में घुसकर स्मैक पीते रहते हैं, इस वजह से आग लगने की घटना हुई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी राय विमल विद्रोही ने बताया कि एक बस का बॉडी पूरी तरह से जल गई है.बस ऑनर के पूर्णिया पहुंचने के बाद अगलगी में हुई क्षति की जानकारी मिलेगी.वहीं सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नशेड़ी की वजह से बस में आग लगी,इसका सही पता नहीं चला है. कुछ लोग बस के बैटरी में शॉट शर्किट से आग लगने की बात बता रहे हैं.इस मामले में अबतक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. फोटो 13पूर्णिया 15- आग बुझाते कर्मी 16- घटना के बाद बस स्टैंड परिसर में भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है