प्रतिनिधि, कसबा. बीती देर रात साढ़े ग्यारह बजे एक बस कोहरे के कारण फोरलेन सड़क मार्ग के लीची बगान के पास अनियंत्रित होकर गड्डे में जा गिरी. इसमें मां बेटे सहित आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गये. कसबा पुलिस के गश्ती दल द्वारा चोटिल यात्रियों को कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्री को दूसरे बस से वापस घर भेजा गया. बताया गया कि राज बस सिलीगुड़ी से मोतिहारी जा रही थी. बस की रफ्तार तेज रहने के कारण एवं घने कुहासे के कारण बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस सड़क के किनारे गड्डे में जा घुसी. बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. बस पर सवार छपरा जिले के सिसोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरव तिवारी अपनी मां विभा तिवारी का सिलीगुड़ी में इलाज करवाकर इसी बस से घर जा रहे थे. दोनों इस बस दुर्घटना में घायल हो गए. हादसे के बाद बस के अंदर यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला. फोटो. 11 पूर्णिया 13- गड्ढे में गिरी बस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है