जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा पूरा शहर
फूलों की बारिश के बीच शहर में निकाली गयी शोभायात्रा
पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वां अधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयीं. शोभायात्रा में मधेपुरा, सिवान, बेगूसराय, सिवान, छपरा, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य जिले के प्रतिनिधि शामिल थे. यह शोभायात्रा अधिवेशन स्थल कलाभवन से शुरू होकर थाना चौक से गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक, आस्था मंदिर मोड़, जिला स्कूल रोड, खीरु चौक, भट्ठा बाजार, आर एन साव चौक, समाहरणालय रोड होते हुए वापस कलाभवन में संपन्न हुई. इससे पहले थाना चौक स्थित महादेव मंदिर के सामने श्रीराम सेवा संघ ने फूलों की बारिश से शोभा यात्रा में शामिल दो हजार से अधिक प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस दौरान संघ संस्थापक राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, महिला सदस्य सहित तौफीक आलम ने भी शोभा यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों का स्वागत किया. वहीं शोभायात्रा में अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि अभाविप की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री निधि बहुगुणा, प्रान्त अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी श्रीवास्तव, स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ए के गुप्ता, मंत्री मृगेंद्र देव, पल्लवी गुप्ता, शंकर कुशवाहा, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अनंत भारती, अरविंद कुमार साह उर्फ भोला आदि साथ चल रहे थे. शोभायात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाथ में राष्ट्र हित को लेकर तख्ती लिए जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता की जयकारे लगा रहे थे. जिससे पूरा शहर श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा.
महिला प्रतिनिधियों ने भी दिखाया अपना दम
इस दौरान उत्तर बिहार से आयी महिला प्रतिनिधियों की जोश देखती ही बन रही थी. महिला प्रतिनिधि हाथों में भगवा पताका लिए गर्मजोशी के साथ राष्ट्र हित के जयकारे लगा रही थीं. शोभायात्रा में बैंडबाजा की टोलियों द्वारा देश गीत की धुन पर झूमते हुए दिखे. शहर में शोभायात्रा को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस मौके पर राजेश गोस्वामी, रवि गुप्ता, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है