रंगीन रोशनी से जगमग दिखेगा पूरा शहर, प्रमुख बाजारों में लगेंगी डेकोरेटिव लाइट्स
प्रमुख बाजारों में लगेंगी डेकोरेटिव लाइट्स
पूर्णिया. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की महापौर लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में शहर की प्रमुख बाजार को डेकोरेटिव लाइट्स (सजावटी लाइट) से सजाया जा रहा है. इसके लिए निगम ने कवायद तेज कर दी है. शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक खीरु चौक से भट्ठा बाजार होते हुए बिग शॉप तक डेकोरेटिव लाइट लगेगी. जबकि शहर के गुलाबबग जीरोमाइल से होते हुए खुश्कीबाग, लाइन बाजार होते हुए फोर्ड कंपनी चौक तक, आस्था मंदिर से जिला स्कूल के आखिरी बाउंड्री तक और आर एन साव चौक से बिग शॉप तक ऑक्टा गोनल स्ट्रीट लाइट पोल लगेगा. लाइट लगाने की प्रक्रिया गुलाबबाग से शुरू हो चुकी है. इन लाइटों के लगने के बाद पूरी तरह से पूरा शहर जगमग दिखने लगेगा. जानकारी के मुताबिक, खीरु चौक से भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक से बिग शॉप तक करीब एक किमी क्षेत्र में रंग बिरंगी डेकोरेटिव लाइट लगायी जायेगी. इसी तरह, आर एन साव से भट्ठा बाजार जाने वाली प्रमुख सड़क पर यह सजावटी लाइट रात में शहरवासियों को एक अलग ही अनुभूति होगी. नगर निगम का यह प्रयास न केवल शहरवासियों को एक अलग तरह का सुकून देगा बल्कि बाहर के लोगों को भी यह आकर्षित करेगा. शाम ढलते ही ही यह डेकोरेटिब लाइट बेहद ही आकर्षक लगेगा. बाजार में घुसते ही दिन की तरह उजाला दिखेगा. लोग रात में सजावट देखने के लिए भी जरूर पहुंचेगें. लाइट लगाने वाली एजेंसी लगाने के साथ-साथ इसका रखरखाव भी करेगी. कहती हैं मेयर हमारा शहर स्वच्छ के साथ-सुन्दर भी दिखे, इस ओर नगर निगम एक साथ कई कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के प्रमुख बाजारों में सजावटी लाइटें लगायी जायेगी. इन क्षेत्रों में लाइट लग जाने से शहर बेहद खूबसूरत दिखेगा और इससे शहरवासियों को एक अलग अनुभूति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है