प्रतीनिधि, बीकोठी. प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत एवं बड़हरा पंचायत के मुख्य बाजार में हल्की बारिश होते ही समूचे बाजार की स्थिति नारकीय हो जाती है. कीचड़ और जलजमाव से पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बाजार में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए पिछले वर्ष बना नाला जाम हो गया है.बाजार आने वाली मुख्य सड़क रामोतार भगत से मस्जिद चौक तक जलजमाव, मस्जिद चौक से बड़हरी छठ पोखर तक जाने वाली सड़क में दो से ढाई फीट पानी लगा है जिससे दोनों किनारे बसे नदकिशोर शर्मा, मुकेश साह,सुनिल साह, मो.गुड्डू,रहमान मियां,अनिल साह, पंकज शर्मा आदि के परिवार प्रभावित हैं. बड़हरा पंचायत के वार्ड 9 के सदस्य संतोष कुमार ने बताया इस सड़क के लिए तत्काल प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है .वहीं स्थानीय दुकानदार पीयूष कुमार, बबलू कुमार,मानस कुमार,राजन कुमार ने बताया कि बाजार की सड़कों की दुर्गति के कारण हमलोगो का रोजगार प्रभावित हो गया है. फोटो:- 4 पूर्णिया 19- मस्जिद चौक से छठ पोखर जानेवाली सड़क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है