छठ पर्व में सफाई-सुरक्षा को ले निगम व प्रशासन रहा पूरा मुस्तैद

नाव पर सवार गोताखोर बाहर पुलिस के जवान

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 7:10 PM
an image

पानी के अंदर नाव पर सवार गोताखोर बाहर पुलिस के जवान

दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरी रात रहे घाट पर तैनात

पूर्णिया. लोक आस्था के इस महापर्व में नगर निगम और प्रशासन ने पहली दफे नगरवासियों को व्यवस्था का अहसास दिलाया. निगम की ओर से एक तरफ जहां घाटों की सफाई, सुविधा,रौशनी और सजावट का खास ख्याल रखा गया वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से पुलिसिंग का बेहतर इंतजाम किया गया था. यही वजह है कि घाटों की सफाई और वहां रौशनी व सुरक्षा के मामले में इस बार हर कोई बेफिक्र रहा. खास तौर पर अहले सुबह घाटों तक पहुंचने में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. घरों से घाटों तक जहां जबरदस्त पुलिसिंग थी वहीं बिजली से रौशन घाटों पर बुरी नजर वालों पर नजर रखने के लिए रात से ही पुलिसकर्मी तैनात थे. पिछले कई दशकों में शायद यह पहला मौका था जब व्रतधारी पूर्णिया की महापौर और प्रशासन के अधिकारियों को भी दुआएं दे रहे थे.

——————————

छठ में की गई थी अभूतपूर्व व्यवस्था: राजद

पूर्णिया. लोक आस्था के महापर्व के दौरान नगर निगम और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का राजनीतिक दलों ने भी स्वागत किया है और कहा है कि इस बार अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी जो पहली दफे नजर आयी. राजद के वरिष्ठ नेता रुस्तम खान एवं राजद के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार सन्नी ने कहा है कि यह व्यवस्था सही मायने में ऐतिहासिक थी. इससे पहले पूर्णिया में यह व्यवस्था नहीं हुई थी. इधर, राजद के महानगर अध्यक्ष सबी अहमद ने भी इस बार की व्यवस्था को सराहनीय बताया है. राजद नेताओं ने इस व्यवस्था के लिए शहरवासियों की ओर से नगर निगम और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.

—————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version