दो दिन के अंदर तीन मोबाइल छिनतई करने वाला बदमाश धराया
वह मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर रहने वाला का है
रविवार को मोबाइल छिनतई कर भागने के क्रम में पकड़ाया पूर्णिया. दो दिनों के अंदर तीन अलग-अलग स्थान से मोबाइल छीन कर भागने वाला एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. बाद में बदमाश को सहायक खजांची थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में बताया गया कि रविवार की दोपहर मोबाइल छीनने की दो घटना हुई. इनमें पहली घटना पॉलिटेक्निक चौक के पास हुई. भागलपुर जिले के बिहपुर का आदित्य राज पॉलिटेक्निक कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकाला था. मोबाइल से बात करने के दौरान रामनगर की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर उसका मोबाइल छीन लिया और बस स्टैंड की ओर तेजी से भाग निकला. इसी दौरान दोपहर 2:30 बजे रजनी चौक से लखन चौक जाने के क्रम में रामबाग प्रोफेसर कॉलोनी की एक लड़की का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया और तेजी से खीरू चौक की ओर भागने लगा. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बाइक से भाग रहे दो बदमाश में से एक को पकड़ लिया गया. इस घटना से दो दिन पूर्व जेल चौक आस्था मंदिर के पास एक युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छिनतई की घटना अंजाम दिया था. बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर जिला स्कूल रोड की ओर भाग निकले थे. सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि मोबाइल छीनने के मामले में एक अपराधी को पकड़ा गया है. वह मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर रहने वाला का है. उसका नाम नितेश सिंह उर्फ बालाजी है. दूसरे फरार अपराधी की पहचान हो गई है. वह भी रामनगर का धीरज कुमार बताया गया है. उन्होंने बताया कि नितेश सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है