Loading election data...

स्वास्थ्य विभाग चलाएगा नियमित टीकाकरण

हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर टीकाकरण कार्नर

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 5:30 PM

पूर्णिया. गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 02-02 हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर टीकाकरण कार्नर की शुरूआत की गयी है. सरकार द्वारा यह पहल टीकाकरण सेवाओं को सुगम और अधिक सुलभ बनाने के लिए किया गया है जिससे लोगों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुविधा सुनिश्चित किया जा सके. टीकाकरण कार्नर से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रकार के टीकों से गर्भवती महिलाओं और 0 से 05 वर्ष के बच्चों को टीका उपलब्ध कराया जा सकेगा. जिले के कसबा प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुरोचिया में स्थानीय मुखिया लक्ष्मण सिंह द्वारा उदघाटन करते हुए स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई. इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ विनय मोहन, डीसीक्यूए डॉ अनिल शर्मा, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version