Loading election data...

भक्त को निश्चल भाव से भगवान की भक्ति करनी चाहिए और सब कुछ उनपर छोड़ देना चाहिए : पप्पू यादव

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को शहर के जनता चौक, बीबीगंज पुल झील टोला फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग के प्रथम वार्षिक महाधिवेशन में शरीक हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:46 PM
an image

सांसद ने अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग के प्रथम वार्षिक महाधिवेशन का दीप जला किया उद्घाटन पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को शहर के जनता चौक, बीबीगंज पुल झील टोला फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग के प्रथम वार्षिक महाधिवेशन में शरीक हुए. वे बतौर मुख्य अतिथि वार्षिक महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे. सांसद ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया सत्संग मंच पर आसीन महर्षि मेंहीं शांति धाम कचरा, सहरसा से आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज, स्वामी पटेल जी महाराज, स्वामी अरन्यानन्द भिक्षु जी महाराज, स्वामी ओमप्रकाश आनंद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी कमलानंद जी महाराज, स्वामी सलेन्द्र जी महाराज, स्वामी निरंजनानंद जी महाराज, स्वामी राधेश्याम बाबा, स्वामी घनश्याम बाबा, अधिवेशन में पहुंचे आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज, स्वामी कृष्णानंद बाबा (गायक) समेत मंच पर आसीन वरिष्ठ साधु-महात्माओं का आशीर्वाद लिया और अपनी कृतज्ञता जाहिर की. संबोधन की शुरुआत कोसी-सीमांचल के कोने-कोने से आए हुए संतमत के अनुयायियों का स्वागत व अभिनंदन किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सत्संग में आने का मौका मिला है. मैं आप सभी को ये विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसे मैं आखिरी सांस तक निभाऊंगा. खून का कतरा-कतरा आपकी सेवा, न्याय, समर्पण और सहयोग के लिए समर्पित होगा. सत्संग के अमूल्य विचारों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. हमें अपने भगवान से कभी कुछ नहीं मांगना चाहिए. ईश्वर यह खुद निर्णय लेते हैं कि उनके भक्त को किस चीज की जरूरत है. भक्त और भगवान का रिश्ता सभी रिश्तों में श्रेष्ठ है. राम और हनुमान का रिश्ता, कृष्ण और अर्जुन का रिश्ता, राम और शबरी का रिश्ता, बुद्ध और अशोक का रिश्ता अल्लाह और पैगंबर मोहम्मद का रिश्ता ऐसे ही कई उदाहरण हैं. इसलिए भक्त को निश्चल भाव से भगवान की भक्ति करनी चाहिए और सब कुछ भगवान पर छोड़ देना चाहिए. मैंने जीवन में केवल एक ही चीज सिखा है, वो है इंसान को भगवान मानना और हर किसी के लिए न्याय करना. मैं जब तक जिंदा हूं लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा. हमें बेहतर इंसान बनने के लिए सबसे पहले अपने अहंकार को खत्म करना होगा. अपने अंदर के अहंकार को मारकर ही हम एक अच्छा इंसान बन सकेंगे. ईश्वर किसी की सुने ना सुने अच्छे इंसान की अवश्य सुनता है. इस दौरान उन्होंने संतमत सत्संग आयोजन समिति के महासभा अध्यक्ष गोविंद कुमार, महामंत्री दिलीप पासवान, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध पटेल, सुधाकर प्रसाद सिंह, जगदीश प्रसाद रजक, पप्पू कुमार, रोहित कुमार सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, मंटू यादव, सुडु यादव अरुण यादव सहित अखिल भारतीय मेंहीं संतमत सत्संग महासभा व क्षेत्रीय समिति के समस्त सत्संग प्रेमियों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. फोटो. 24 पूर्णिया 34- दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version