उमंग 2025 में छात्रों के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक की फैकल्टी टीम भी चमकी

राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्रों के बाद अब फैकल्टी टीम ने भी उमंग 2025 में अपना जादू बिखेरा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:31 PM

पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्रों के बाद अब फैकल्टी टीम ने भी उमंग 2025 में अपना जादू बिखेरा. रविवार को फैकल्टी टीमों के लिए आयोजित स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया ने 5 खेलों में विजेता का खिताब हासिल किया, वहीं 3 खेलों में उपविजेता रहे. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से संस्थान की प्रतिष्ठा में एक नया अध्याय जुड़ गया. राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में फैकल्टी टीम से प्रो संदीप कुमार ने तीन खेलों में विजेता का स्थान प्राप्त कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि प्रो. आनंद कुमार ने दो खेलों में जीत दर्ज कर टीम को गौरवान्वित किया. विजेता में स्प्रिंट 100 मीटर प्रो. संदीप कुमार, स्प्रिंट 200 मीटर प्रो. आनंद कुमार, कैरम प्रो. संदीप कुमार, शतरंज प्रो. संदीप कुमार, बैडमिंटन सिंगल्स प्रो. आनंद कुमार रहे. उपविजेता में स्प्रिंट 100 मीटर प्रो. आनंद कुमार, स्प्रिंट 200 मीटर प्रो. संदीप कुमार, टेबल टेनिस डबल्स प्रो. नवीन एवं प्रो. सुमन कुमार रहे. प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार ,कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. नवीन , रजिस्ट्रार प्रो. संतोष कुमार चौधरी ने खुशी जाहिर की. फोटो. 20 पूर्णिया 22 परिचय- उमंग की विजयी फैकल्टी टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version