पूर्णिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार की रात मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने खदैर कर पकड़ लिया और जमकर पीटा. भीड़ में मौजूद जिस किसी को मौका मिला, उसने अपना हाथ साफ किया.सूचना के बाद केहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच पीट रहे युवक को भीड़ से निकला और अपने कब्जे में लिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले गई. पकड़े गए युवक की पहचान बनमनखी निवासी के रूप में हुई है.घटना के संबंध में गोकुलपुर निवासी विजय मेहता ने बताया कि पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद 5 दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. रात का खाना खाकर वे वार्ड के बाकी लोगों की तरह अपने बेड पर सोये ही थे कि एक युवक उनके पास आया और उसका मोबाइल फोन चूरा लिया और भागने लगा.भागने के क्रम में उसने उस युवक को अस्पताल के मुख्य गेट पर धर दबोचा और उससे फोन बरामद किया. इसके बाद लोगों ने पकड़कर उसकी खूब धुनाई की.मधेपुरा के रहने वाले रणधीर झा ने बताया कि वे अपने भाई को लेकर इलाज के लिए पिछले 5 दिनों से अस्पताल में है. 3 दिन पहले उनका 28 हजार मूल्य का मोबाइल फोन चोरी हो गया.अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि चोरों द्वारा अक्सर ही वार्ड से मोबाइल की चोरी कर ली जाती है. इसकी शिकायत कई बार अस्पताल सुप्रीटेंडेंट से भी की गई,बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है