लाखों की कार से आये चोर, डिवाइडर पर लगे फूलों के पौधे चुरा ले गये

लाखों की कार से आये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:08 PM

ये तो हद हो गयी

पूर्णिया. ये तो हद हो गयी. लाखों की कार में आकर एक चोर ने सिक्स लेन सड़क के डिवाइडर पर लगे फूलों के पौधे चुरा ले गये. यह घटना रविवार को आधी रात की है जब सारा शहर सो रहा था और सड़क पर सन्नाटा पसरा था. कार से आये चोर को लगा यही सही वक्त है. तभी निगम के नाइट गार्ड की नजर पड़ गयी. उसके शोर मचाने पर चोर कार से तेजी से भाग निकला लेकिन गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए अपने मोबाइल में कार की तस्वीर कैद कर ली. सुबह जब परिवहन एप पर पड़ताल की गयी तो कार का नंबर और कार ऑनर का नाम व पता सामने आ गया. निगम के अधिकारी ने जब कार के मालिक से संपर्क कर उन्हें रात की घटना बतायी तो उन्होंने कार के चालक की इस ओछी हरकत पर माफी मांगी और इसके नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिलाया. फूल चोरी की इस घटना की चर्चा शहर में काफी हो रही है. गौरतलब है कि इस घटना से पूर्व शहर के एक ज्वेलरी शोरूम के बाहर कार से फूलों के गमलों की चोरी किये जाने की घटना हो चुकी है. इतना ही नहीं जिले के दो प्रखंड क्षेत्र में लग्जरी गाड़ी से बकरियों की चोरी की घटना के बाद संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

फोटो. 5 पूर्णिया 9- सिक्सलेन सड़क के डिवाइडर पर लगा फूलों का पौधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version