प्रभात फालोअप —————– – 50 हजार रुपये लेकर पिता के आने का इंतजार भी नहीं कर पाये दहेजलोभी – शराबी पति के हाथों मौत से पहले पूर्णिया की बहू ने सहे काफी दर्द – पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर भागलपुर रवाना हुए मायकेवाले भवानीपुर. भागलपुर की बेटी लक्ष्मी बदनसीब बहू बनकर पूर्णिया से विदा हो गयी. जिस मायके से उसकी डोली निकली थी, अब वहां उसकी अर्थी उठी. महज 50 हजार रुपये के लिए उसकी जान लेनेवाले ससुराल के लोग फरार हैं. ऐसे में अब मायके में ही उसका अंतिम संस्कार होगा. भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप की इस घटना से हर कोई शर्मसार है. शराब के नशे में उसे उसका आरोपी पति मारता रहा और कोई भी उसे बचाने नहीं आया. गला घोंटते वक्त भी किसी ने भी उसके पति को नहीं रोका. उसकी खता तब होती जब वह 50 हजार रुपये के लिए अपने मायकेवालों को नहीं बोलती. उसने तो 14 जुलाई को भागलपुर जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के तीनटंगा ज्ञानीदास टोला निवासी अपने पिता हिरण मंडल को 50 हजार रुपये के लिए कहा था. उसके पिता ने भी कहा था कि वह 16 जुलाई को आएंगे. मगर 14 जुलाई को ही रात में दहेज की बलिवेदी पर लक्ष्मी कुर्बान हो गयी. शराब के नशे में धुत इंद्रजीत ने अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ पहले जमकर मारपीट की और उसके बाद गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले को लेकर मृतका लक्ष्मी कुमारी के पिता हिरण मंडल ने अपने दामाद इंद्रजीत मंडल को आरोपी बताते हुए भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी ने उसे फोन पर 14 जुलाई की रात्रि में बताया कि उसका पति 50 हजार रुपये दहेज में मायके से लाने की बात कह रहा है. उसने बताया कि उसकी बेटी ने फोन पर कहा कि यदि वह रुपये नहीं लायेंगे तो उसे मार दिया जायेगा. उसके बाद उसने अपनी बेटी को कहा कि वह सोमवार की सुबह महथवा चांप उसके घर आ रहे हैं. मगर उससे पहले ही लक्ष्मी की हत्या कर दी गयी. मृतका के मायकेवाले पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को अपने साथ ले कर चले गये. इस बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा दिये गए आवेदन पर इंद्रजीत मंडल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. बहुत जल्द आरोपी इंद्रजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फोटो. 16 पूर्णिया 12-घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है