बनमनखी. प्रखंड के बनमनखी थाना क्षेत्र और जानकीनगर थाना क्षेत्र में विगत दो महिनों में एटीएम बदलकर रुपये निकासी कर ठगी करने के मामले में इजाफा हुआ था. इसको लेकर बनमनखी थाना, जानकीगर थाना में कई मामले दर्ज हुए थे. इसी क्रम में एटीएम बदलकर रुपये निकासी कर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. इसमें एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बनमनखी एवं जानकीनगर थानान्तर्गत एक गिरोह द्वारा कुछ लोगों का एटीएम बदलकर रुपया निकासी कर ठगी करने का मामला थाने में दर्ज किया गया. मामले में सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी आधारित अनुसंधान किया गया. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की गयी. मामले को लेकर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना संजय कुमार, थानाध्यक्ष जानकीनगर थाना संतोष कुमार झा एंव अन्य के साथ एक एसआइटी का गठन किया गया था. गठित टीम ने छापेमारी घटना में शामिल एक अभियुक्त बब्बल ऋषि साकिन लादुगढ वार्ड नं0-09, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर 09 एटीएम कार्ड, नकद 2150 रुपये, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई. बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपने गिरोह का खुलासा किया गया है. दोनों थानान्तर्गत हुए दर्ज कांडों में अपने गिरोह की संलिप्तता को स्वीकारी. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुबोध कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष, बनमनखी थान संजय कुमार पुनि सह थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना, सअनि नीरज कुमार जानकीनगर थाना,संतोष कुमार रिजर्व गार्ड जानकीनगर थाना, सूरज कुमार ठाकुर रिजर्व गार्ड जानकीनगर थाना,सोनम कुमारी जानकीनगर थाना, बबीता कुमारी जानकीनगर थाना,विनोद पासवान जानकीनगर थाना शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है