कम होने लगी है दिन में धूप की धमक, सुबह पछुआ कर रहा परेशान
सुबह पछुआ कर रहा परेशान
तापमान
अधिकतम – 27.0 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम – 13.1 डिग्री सेल्सियसपूर्णिया. दिसम्बर का महीना आते ही मौसम का मिजाज बदल गया है. एक तरफ जहां रात के तापमान की गिरावट के कारण ठंड बढ़ गयी है वहीं दूसरी तरफ दिन में धूप की धमक भी कम होने लगी है. दो दिन पहले तक दिन के धूप में रहने वाली तपिश अब लगभग गायब हो गई है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पिछले तीन दिनों से पूर्णिया के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव तेज हो गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें अगले 24 घंटे के दौरान दो डिग्री तक लुढ़कने का अनुमान है. विशेषज्ञों के मुताबिक मौसमी सिस्टम के एक्टिव होने से पछुआ हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे रात के तापमान में गिरावट की संभावना है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को ठिठुरन और कनकनी का अपेक्षाकृत ज्यादा एहसास होगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों के अंदर ठंड में और बढ़ोत्तरी हो जाएगी जबकि शुक्रवार से पछुआ की रफ्तार भी तेज हो सकती है. इधर, सुबह और शाम के साथ रात के समय कोहरा भी बनने लगा है. मौसम इंडेक्स के अनुसार शुक्रवार की सुबह कोहरा के साथ शुरु होगी जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम में बदलाव के साथ गुरुवार को दिन में दोपहर धूप तो निकली पर वह तपिश नहीं थी.गुरुवार की सुबह कोहरे से शुरू हुई. वैसे, कोहरा यहां पिछले दो दिनों से रात के आठ बजे के बाद ही शुरू हो जा रहा है. आठ बजे को बाद दिन में धूप तो खिलकर निकली पर पछुआ के कारण दिन भर ठंड का अहसास होता रहा. गुरुवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बीते मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.1 एवं सोमवार को 12.5 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह बीते रविवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिसे. रिकार्ड किया गया था.सर्दी से बचने के लिए खुद को रखें गर्म
इधर, ठंड बढ़ने के कारण सभी तरह के गर्म कपड़े निकल आये हैं. इस बीच ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डाक्टरों ने लोगों को सर्दी से बचने और खुद को गर्म रखने की सलाह दी है. डाक्टरों का कहना है कि सर्दी का मौसम हार्ट के मरीजों के लिए खतरे की चेतावनी लेकर आता है. इस मौसम में ब्लड रक्तवाहिनियां सिकुड़ जाती हैं जिसका सीधा असर दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियों पर पड़ता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. डाक्टरों के मुताबिक अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो अच्छी तरह से ऊलेन कपड़े पहनकर निकलें.
फोटो- 5 पूर्णिया 1- सुबह में आसमान में छाया कोहराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है