प्रतिनिधि, पूर्णिया. पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने पूर्णिया के मारवाड़ी और किन्नर समाज से मिले और उनका आशीर्वाद मांगा. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि जिनको 10 वर्ष पूर्णिया की जनता ने चुना, उसने पूर्णिया की जनता का भरोसा तोड़ा. पूर्णिया की जनता में जो आज उत्साह और उमंग अपने बेटे को लेकर है, वह पूर्णिया की बदहाली की वजह से है. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता बदलाव चाहती है और इसलिए पूर्णिया की जनता इस बार चुनाव मैदान में दिल्ली और पटना वाले बहुरुपिये को नकारने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता समझदार हैं और उसे पता है किसे वोट करना है. पप्पू यादव ने अपने चुनावी जन संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी समाज के द्वारा राम मोहनी चौक गुलाबबाग स्थित खाटू श्याम मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा के साथ की. इसके बाद वे गुलाबबाग के विभिन्न मुहल्ला सहित कलिजान मुहल्ला में जन संपर्क किया और फिर के नगर प्रखंड की सतकोदरिया पंचायत के देवकी मोहनपुर संथाली टोला, अलीनगर, बादरपुर, रहुआ मदरसा टोला, कामत टोला, पोखरिया टोला तक जनसंपर्क करे लोगों से आशीर्वाद लिया. तत्पश्चत वे रूपौली प्रखंड के नवटोलिया कालीस्थान, भौवा डयोढ़ी, भौवा प्रवल, पुरानी टोपड़ा, रही टोला, बनकट्टा, सिंह टोला, शांति नगर, नकडहरी, मोहनपुर, बुद्धि चक, विवेका चौक तक लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद लोगों के सुखदुख में शामिल हुए. पप्पू यादव सुबह से देर रात्रि तक अपने समर्थकों के साथ जाकर जनता से मिल रहे हैं और पूर्णिया के विकास के लिए अपने चुनाव चिह्न कैंची छाप क्रम संख्या 6 पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
इसबार दिल्ली-पटना के बहुरुपिया की एक नहीं चलेगी : पप्पू यादव
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement