बीते साल की सबसे दर्दनाक रही ढोकवा मुनि टोला की घटना

धमदाहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:01 PM

धमदाहा. बीते साल की सबसे दर्दनाक घटना ढोकवा मुनि टोला की वह घटना रही जिसे याद कर अभी भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 22 दिसंबर की यह घटना पूरे धमदाहा को हमेशा सालती रहेगी. जब एक मामूली विवाद में सिरफिरे चालक ने अपनी पिकअप वैन को भीड़ पर दौड़ा दिया. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. साल के अंत में मंत्री, सांसद से लेकर कई वरिष्ठ नेता यहां पहुंचे और पीड़ित परिवारों को अपार दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाया. मगर आरोपित पिकअप चालक सोनू मुनि अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए खाक छान रही है. इतने दिनों तक पिकअप समेत उसका गायब रहना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. बीते साल फरार हुए इस गुनहगार को पकड़ना नये साल में पुलिस का पहला अहम टास्क होगा. इस बाबत धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सन्दीप गोल्डी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पिकअप चालक की गिरफ्तारी के लिए उसके सभी रिश्तेदार के यहां लगातार छापेमारी की जा रही है. पिकअप चालक की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. वही धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. छापेमारी लगातार की जा रही है .जल्द ही आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा. फोटो. 31 पूर्णिया 9- घटना के बाद लोगों की भीड़ (फाइल फोटो)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version