सब्जियों के बढ़े भाव ने बिगाड़ा जायका, धनिया 200 व हरी मिर्च सौ रुपये प्रतिकिलो

धनिया 200 व हरी मिर्च सौ रुपये प्रतिकिलो

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 7:47 PM

पूर्णिया. जिले के बाजारों में इन दिनों बारिश और गर्मी के कारण आलू, टमाटर, प्याज, बैगन सहित अन्य लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. इससे आम गृहणियों के रसोईघर का बजट बिगड़ गया है. आलू व अन्य सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाली हरी धनिया की कीमत 200 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गयी है. आलू, प्याज और टमाटर सबसे ज़रूरी सब्जियां हैं जिसकी खपत लगभग हर घर में होती है.

लेकिन एक महीने में ही आलू में 15 रुपये, प्याज में 25 रुपये टमाटर में 50 से 70 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होने से लोगों को खपत में कटौती करनी पड़ रही है. जबकि सब्जियों के साथ अमूमन मुफ्त में दी जानेवाली मिर्च भी अपने शतक को पार कर चुकी है. कुल मिलाकर सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम घर का बजट बिगाड़ दिया है. इससे लोग परेशान हैं. सब्जी विक्रेता मनोज यादव ने बताया कि मौसम की वजह से पिछले पंद्रह दिनों से हरी सब्जियों से लेकर आलू, प्याज व टमाटर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में सब्जियों के दामों में और भी इजाफा होने की संभावना है.

क्योंकि बरसात में सब्जियों की फसल में आने वाले फूलों के झड जाने के साथ साथ फसल बर्बाद होने से इसके उत्पादन में कमी आती है. सब्जी विक्रेताओं ने इसके लिए आपूर्ति में कमी को भी वजह बताया. उत्पादन कम होने से भाव बढ़े है. सब्जी विक्रेता मो. खालिद ने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ने से दुकानदारी पर असर पड़ रहा है. महंगाई के चलते लोग कम सब्जियां खरीद रहे हैं. पुराना भाव प्रति किलो नया भाव प्रति किलो आलू 20 रुपये 35 रुपये प्याज 25 रुपये 50 रुपये टमाटर 20-40 रुपये 80-100 रुपये भिंडी 20 रूपये 25-30 रुपये बैंगन 20 रुपये 50-60 रुपये झींगा 10 रुपये 20-25 रुपये कद्दू 20 रुपये प्रति पीस 30-40 रुपये परवल 20-30 रुपये प्रति किलो 40-50 रुपये बरबट्टी 20 रुपये 40 रुपये हरी मिर्च एक सौ रुपये किलो हो गया गया है. फोटो – 9 पूर्णिया 9- सब्जी विक्रेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version