अनुश्रवण समिति की बैठक में राशन व रसोई गैस का मसला छाया
अनुश्रवण समिति की बैठक
धमदाहा. एसडीओ कार्यालय वेश्म में अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजीव कुमार ने की. बैठक में जनवितरण के साथ रसोई सिलेंडर आपूर्ति एवं उज्ज्वला योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बीकोठी के नाथपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मंडल ने वार्ड 11 में महादलितों के राशन कार्ड से वंचित रहने का मामला उठाया. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल ने डीलरों के द्वारा लाभुकों को तय यूनिट से कम अनाज देने का मामला रखा. वहीं गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी में अवैध राशि वसूली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कनेक्शन में अवैध वसूली, बी कोठी प्रखंड के एमओ कार्यालय बंद रहने का मुद्दा उठाया गया. बैठक से विभिन्न गैस एजेंसी के प्रतिनिधि, एसएफसी गोदाम के प्रतिनिधि के गायब रहने के मामले को उठाया गया, एसडीओ ने उपस्थित सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सारे सवालों को प्रोसीडिंग में लिया गया है एवं जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी ,भाजपा नेता सुनील सिंह,भवानीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार आदि मौजूद रहे. फोटो. 1 पूर्णिया 22- बैठक की अध्यक्षता करते एसडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है