25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटर के लिए जमीन ब्रोकर ने किया था बीमा के बेटे से संपर्क

हत्याकांड में साजिशकर्ता समेत चार गिरफ्तार

गोपाल यादुका हत्याकांड – हत्याकांड में साजिशकर्ता समेत चार गिरफ्तार, बीमा के बेटे समेत छह की तलाश भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया परिजनों के द्वारा दिये आवेदन में जमीन विवाद से जुड़े मामले में हत्या की आशंका परिजनों के द्वारा जतायी गयी थी. इसमें वैज्ञानिक अनुसंधान जब किया गया तो उसमें सबसे पहले संजय भगत ब्रोकर की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. उसके बाद लोकल मानवीय सूत्रों से सबसे पहले बीकोठी थानाक्षेत्र के भतसारा गांव से ब्रजेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वहां से पता चला कि संजय ब्रोकर ने सबसे पहले भाड़े के शूटर को खोजना शुरू किया लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद संजय ब्रोकर ने पूर्व विधायक बीमा भारती और पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के पुत्र राजा मंडल से संपर्क कर शूटर का इंतजाम करवाया. शूटर व ब्रोकर को पुलिस ने दबोचा भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने शूटर विशाल कुमार राय और कांड के सूत्रधार जमीन ब्रोकर संजय भगत को गिरफ्तार कर लिया. शूटर विशाल कुमार राय को बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ की जा रही है. जबकि भवानीपुर बस स्टैंड के सुदामा नगर निवासी जमीन ब्रोकर संजय भगत को मंगलवार को संजय भगत ब्रोकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपी विकास कुमार और ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बीकोठी थाना क्षेत्र के भतसारा निवासी ब्रजेश यादव लाइनर की भूमिका में था जबकि भवानीपुर थाना क्षेत्र के यादव टोला निवासी विकास कुमार शूटर के बाइक का चालक था. 10 लाख रुपये में विशाल ने ली सुपारी शूटर विशाल कुमार राय ने 10 लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी ली. इस बात का खुलासा इस कांड में पकड़ाये लाइनर ब्रजेश यादव ने पुलिस के समक्ष किया. विशाल पर मधेपुरा जिला के चौसा थाना, पूर्णिया जिला के अकबरपुर, मोहनपुर, टीकापट्टी, रुपौली थाना में कई आपराधिक मामले में नामजद अभियुक्त है. हत्या के बाद कदवावासा में पार्टी, पैसे का हुआ भुगतान हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या करने के बाद सभी आरोपी कदवावासा पहुंच गये. जहां पर पूर्व से ही बीमा भारती व अवधेश मंडल का पुत्र राजा मौजूद था. सभी ने पार्टी की. वहां पर ही विकास कुमार यादव को 50 हजार रुपए दिया गया. साथ ही ब्रजेश यादव को पहले 76 सौ रुपए दिया गया था. हत्या वाले दिन कदवा वासा में ही ब्रजेश यादव को 48 हजार रुपए दिया गया. गिरफ्तार आरोपी ब्रजेश यादव ने पुलिस को बताया कि हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के लिए उनलोगों को पैसे दिये गये थे. ब्रजेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने विकास के जीजा के घर तेलडीहा से रुपये भी बरामद किया गया. लाइनर समेत छह अपराधी कर रहे थे सड़कों की निगरानी गोपाल यादुका हत्याकांड में लाइनर ब्रजेश समेत छह अपराधी गोपाल यादुका के घर के आसपास की सड़कों की निगरानी कर रहे थे. गोपाल यादुका के घर से 20 मीटर की दूरी पर मुख्य बाजार स्थित काली दुर्गा मंदिर पर लाइनर समेत दो अपराधी थे. दो अपराधी प्रखंड परिसर स्थित बजरंगबली चौक एवं दो अपराधी बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य मार्ग पर बाइक से थे जो लोगों पर निगाह रखने का काम कर रहे थे कैसे हुई थी घटना जिले के भवानीपुर बाजार में गत 2 जून को दिन दहाड़े बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका (55) को गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस समय घटी थी जब वे अपने आवास सह प्रतिष्ठान के बाहर बरामदे पर बैठे थे. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कुर्सी पर बैठे व्यवसायी को कनपट्टी में हथियार सटा कर गोली मारी थी और तेजी से भाग निकले थे. गोली से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पूर्णिया लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. फोटो. 18 पूर्णिया 11-गोपाल यादुका फाइल फोटो 12-गोपाल यादुका के घर के बाहर का तस्वीर (फाइल फोटो) 13- सीसीटीवी में कैद अपराधी का तस्वीर (फाइल फोटो)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें