ऑटो चालक हत्याकांड में मुख्य आरोपित ने कबूला जुर्म

ऑटो चालक हत्याकांड

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 6:34 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ऑटो चालक सह मालिक संजीत सहनी हत्याकांड में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज के हरेली सोनबरसा वार्ड संख्या एक निवासी व मुख्य आरोपी बलदेव कुमार उर्फ बलिया को पुलिस रिमांड पर भवानीपुर थाना लाये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बलदेव कुमार उर्फ बलिया अन्य कांड के तहत मंडल कारा सहरसा में बंद था जिसे पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में उसने हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे मंडल कारा सहरसा पहुंचा दिया गया. जबकि इसके पूर्व थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं संजीव रंजन लाल ने दलबल के साथ छापेमारी की. इस मामले में उदा सोनवर्षा का रूपेश और नेमुआ गांव का सर्वेश कुमार पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. फोटो:- 29 पूर्णिया 23- गिरफ्तार बलदेव कुमार उर्फ बलिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version