सजावट के सामानों से पटी हैं फोर्ड कंपनी चौराहे की मुख्य सडक

विश्वकर्मा पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 6:06 PM

विश्वकर्मा पूजा : पूर्णिया. जिले में विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कल पूरे श्रद्धा भाव से शहर में अवस्थित विभिन्न प्रकार के वाहनों के शोरूम से लेकर विभिन्न ऑटोमोबाइल व इंजीनियरिंग सेक्टर सहित गैराजों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जायेगी. पूजा को लेकर स्थानीय फोर्ड कंपनी चौक पर सडक के दोनों ओर लगातार कई दिनों से मेले का वातावरण बना हुआ है जिसमें पूजा में साज सज्या एवं वाहनों के साजो श्रृंगार की तमाम चीजें मौजूद हैं. चौक से लेकर आकाशवाणी मोड़ तक दर्जनों ऐसी दुकाने सजी हुई हैं. इन दुकानों के संचालन का कार्य पुरुष एवं महिलाओं दोनों के द्वारा किया जा रहा है. वहीं ग्राहक भी जमकर खरीददारी करते नजर आये. दूकान चला रही एक बुजुर्ग महिला शगुफ्ता ने बताया कि पिछले तीस वर्षों से लगातार विश्वकर्मा पूजा में उक्त स्थान पर वह पूजा के लिए साज सज्या के सामानों की दूकान लगाती हैं और अच्छी आमदनी हासिल कर लेती हैं. इसके लिए बनारस से सजावट के सामानों की खरीदारी कर यहां बेचती हैं और इस कार्य में पूरा परिवार उनका साथ देता है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके समाज के और भी कई लोग इस कार्य से जुड़े हैं इसमें अच्छी सीजनल कमाई हो जाती है. फोटो – 15 पूर्णिया 18- फोर्ड कंपनी चौक सडक के किनारे लगी दुकानें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version