पत्नी को बेघर कर दूसरी शादी करने वाला आरोपित पति गिरफ्तार
पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला कराया था दर्ज
प्रतिनिधि, अमौर. अधिक दहेज के लिए दूसरी शादी करने और पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में आरोपित पति को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार ग्राम तरोना बन्देनगर, धुरपैली, अमौर, पूर्णिया का निवासी बताया गया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहली पत्नी यशोदा कुमारी ने 04.06.2024 को अमौर थाना कांड संख्या 218/24 के तहत दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इसमें पति अंकित कुमार समेत चार को नामजद किया था. मामले में अंकित कुमार आरोप है कि वह पहली पत्नी को अधिक दहेज लाने के लिए बार-बार धमकी देता था. जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने दूसरी शादी कर ली. पीड़िता यशोदा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व अंकित के साथ हुई थी. शादी के समय उसके माता पिता की ओर से कई कीमती उपहार दिये गये. बाद में ससुरालवालों ने पुन: एक लाख रुपये मांगे जिसे पूरा करने में पिता ने असमर्थता जतायी. इस पर ससुरालवालों ने यातना देकर उसे घर बाहर निकाल दिया, जबकि वह छह माह की गर्भवती थी. इसके बाद अंकित की दूसरी जगह शादी करा दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पति अंकित कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और कांड से जुड़े अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. फोटो. 9 पूर्णिया 21- गिरफ्तार आरोपित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
