प्रतिनिधि, बीकोठी. बीकोठी प्रखंड में हल्की बारिश होते ही बाजार एवं गांव की सड़कों की सूरत बदसूरत हो जाती है. इस बार तो सावन माह की हल्की बारिश होते ही सारा बाजार नारकीय दिखता है. बाजार की जर्जर सड़क पर यत्र तत्र कीचड़ और जलजमाव से पैदल चलना भी दूभर हो गया है. धमदाहा- बड़हरा मुख्यमार्ग के कबूतरा स्थान से बड़हरा बाजार से रेलवे ढाला तक जाने वाली पक्की सड़क से मस्जिद चौक तक सड़क पर एक से दो फीट पानी जमा है. बड़हरा- बिहारीगंज मेन रोड से महादलित पट्टी होते हुए मस्जिद चौक तक सड़क पर जलजमाव वकीचड़ के कारण पैदल चल पाना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़हरा-बिहारीगंज सड़क ऊंचा बनने एवं जल निकासी के लिए कोई उपाय नहीं होने से तीन सालों से इस क्षेत्र के लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारो ने बताया कि बाजार की सड़कों की दुर्गति के कारण हमलोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है.प्रदेश प्रतिनिधि अमित कुमार, बड़हरा वार्ड सदस्य संतोष कुमार दास,वार्ड सदस्य भोला पंडित,मो उसमान, मो.मुकतार, बिजय साह, दिलीप कुमार,दीपक कुमार सहित दर्जनों दुकानदार ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. फोटो. 7 पूर्णिया 23- सड़क पर बारिश के बाद जलजमाव से आवागमन में परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है