गोस्वामी टोला में हुई चोरी का सरगना को दबोचा
चोरों का सरगना सुभाष कुमार उर्फ धीममा जगेली गांव का ही रहनेवाला
श्रीनगर. थानाक्षेत्र अंतर्गत जगेली पंचायत के गोस्वामी टोला में हुई चोरी की घटना घटना में शामिल चौथे नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने जगेली गांव में मंगलवार की दोपहर खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. चोरों का सरगना सुभाष कुमार उर्फ धीममा जगेली गांव का ही रहनेवाला बताया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस घटना का सरगना एक जगह बांसबाड़ी में छिपा हुआ है. पुलिस जब उसे पकडने पहुंची तो गिरफ्तार व्यक्ति मकई खेत में भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मकई खेत से उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना का मास्टर प्लान रचनेवाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बीते दिन जगेली गोस्वामी टोला में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत झा के घर चोरी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या सात के तहत इस घटना में कुल चार लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. इसमें से तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है