रणधीर वर्मा अंडर-19: पूर्णिया और गोपालगंज के बीच मैच रहा ड्राॅ

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रणधीर वर्मा अंडर-19 का सुपर डिवीजन मैच पूर्णिया और गोपालगंज के बीच मैच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:05 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया. भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रणधीर वर्मा अंडर-19 का सुपर डिवीजन मैच पूर्णिया और गोपालगंज के बीच मैच खेला गया. जो ड्राॅ रहा. पहली पारी के आधार पर पूर्णिया को 02 अंक मिले. पूर्णिया के आमिर मसूद ने घातक गेंदबाजी की. आमिर ने दोनों ही पारी में कुल 11 विकेट लिये. पूर्णिया के आमिर मसूद को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. टॉस जीत कर गोपालगंज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गोपालगंज पहली पारी में 28.3 गेंद में 10 विकेट खो कर 109 रन बनाया. इसमें टीम की ओर से सूजय शर्मा 36 रन व नितिन सिंह ने 31 रन बनाया. पूर्णिया की टीम ने गेंदबाजी में आमिर मसूद 11 ओवर में 47 रन 05 विकेट, ऋषि परासर 11 ओवर में 55 रन 03 विकेट और मो. साजिद में 4 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. इसके जवाब में पूर्णिया ने बल्लेबाजी करते हुए 55.5 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाया. इसमें टीम की ओर से सुमित पॉल 47 रन, युवराज 21 रन, अनुज मध्यान 44 रन और ऋषि परासर 44 रन बनाया. वहीं गोपालगंज की टीम के गेंदबाज मेहंदी 21 ओवर 59 रन 04 विकेट और शुभम 09 ओवर 52 रन 04 विकेट लिए. इसी तरह गोपालगंज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 73 ओवर में 10 विकेट खो कर 212 बनाया. इसमें टीम की ओर से प्रशांत कुमार 41 रन और नीतीश सिंह 30 रन बनाये. पूर्णिया के गेंदबाज दूसरी पारी में आमिर मसूद 25 ओवर में 62 रन 06 विकेट व ऋषि परासर 24 ओवर में 65 रन देकर 03 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में पूर्णिया की टीम आखिरी दिन बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 88 रन बनाये. टीम की ओर से प्रियांशु 32 रन और सुमित पॉल 17 रन बनाये. गोपालगंज की टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए मेहंदी -ने 09 ओवर में 13 रन देकर 02 विकेट, अमज़द अली 04 ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट और शुभम 08 ओवर में 17 रन देकर 02 विकेट हासिल किए. इस तरह रणधीर वर्मा अंडर -19 का सुपर डिवीज़न मैच पूर्णिया और गोपालगंज के बीच ड्रा रहा. पूर्णिया को दो अंक प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version