स्वच्छता पखवाड़ा को ले साफ़-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता पखवाड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 5:31 PM
an image

पूर्णिया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में प्रधानाचार्य डॉ. मो. जावेद एकबाल, वरीय प्राध्यापक डॉ. नरेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके बाद महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मी एवं छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ़ सफाई करते हुए बाहर रामबाग चौक तक साफ़ सफाई की तथा महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान पर नारेबाजी करते हुए आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस स्वच्छता पखवाड़ा में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. मोहिब आलम, प्रो. जफ़र आलम, प्रो. चन्द्रकेतु नारायण, प्रो. सरिता कुमारी, प्रो. गुलरुख रेहान, प्रो. पूनम कुमारी, प्रो. ज्योत्स्ना कुमारी, प्रो. चन्दन कुमार सिंह, प्रो. प्रणव प्रशांत, प्रो. साहिद अहमद, प्रो. जफीरुद्दीन अंजुम, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. ललित साह, प्रो. राधेश्याम प्रसाद, प्रो. कन्हैया कृष्ण आनंद, प्रो. सुमिता, प्रो. ओली सिन्हा, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. देवेश झा, प्रो. गणेश प्रसाद, प्रो. सुलोचना कुमारी एवं कर्मी तंजीम आलम मौजूद रहे. फोटो -2 पूर्णिया 2- स्वच्छता अभियान चलाकर साफ़ सफाई करते एनडी कॉलेज के कर्मी एवं स्टूडेंट्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version