महिला से चेन छीन कर बदमाश फरार

पीड़ित महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरेश प्रसाद झा की पत्नी विद्या देवी द्वारा केहाट थाने में आवेदन दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:12 PM

पूर्णिया. डॉक्टर के क्लीनिक से बाहर निकाल कर सड़क पर पहुंची एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया. घटना गुरुवार की दोपहर लाइन बाजार के डाक बंगला चौक के पास हुई. घटना के बाद पीड़ित महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरेश प्रसाद झा की पत्नी विद्या देवी द्वारा केहाट थाने में आवेदन दिया गया है. महिला ने बताया कि वह डॉक्टर की क्लीनिक से बाहर निकाल कर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी पर जैसे ही बैठने लगी, इसी दौरान लाइन बाजार चौक की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचा और उसके गले से सोने की चेन छीनकर फोर्ड कंपनी की ओर तेजी से भाग गया. महिला ने बताया यह बताया कि छीनी गई चेन का मूल्य 1.90 लाख रुपये था. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version