– छात्र-छात्राओं ने डीएसडब्लू से लेकर वीसी तक कराया ध्यानाकर्षण – अविलंब सुधार कर फिर से अंकपत्र जारी करने की मांग की पूर्णिया. बीएड पार्ट टू 2024 सत्र 2022-2024 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अंकपत्र में एक कोर्स में करिकुलम शब्द लिखने में हुई भूल ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने डीएसडब्लू से लेकर वीसी तक का ध्यानाकर्षण कराया. इस संबंध में पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके पांडेय ने बताया कि पूर्व से ही इसी प्रकार से करिकुलम शब्द का टंकण हुआ है. इस बारे में छात्रों ने ध्यान दिलाया है, उसका निराकरण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बीएड पार्ट टू में एक कोर्स नॉलेज एंड करिकुलम है. सत्र 2022-2024 के लिए जो अंकपत्र जारी हुआ है, उसमें करिकुलम शब्द में त्रुटि को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं ने इसमें सुधार की मांग की है. छात्रों के अनुसार, करिकुलम के सेकेंड लास्ट लेटर में यू के बदले ए टंकित हुआ है. छात्र-छात्राओं ने इसमें अविलंब सुधार की मांग की है ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बीएड पार्ट टू 2024 उत्तीर्ण छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को ई-मेल के माध्यम से आवेदन भेजा एवं डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम से मुलाकात कर बीएड के अंकपत्र से संबंधित समस्या से अवगत कराया. अन्य छात्रों में कुमार अभिषेक, अभिषेक कुमार उर्फ बमबम यादव, दीपक कुमार ,शुभम कुमार, समित भगत आदि ने भी आवेदन दिया है. फोटो. 8 पूर्णिया 3 परिचय- डीएसडब्लू का ध्यान आकृष्ट कराते छात्र नेता सौरभ कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है