19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर, एनडीए व महागठबंधन के नेताओं के बीच मचा घमासान

रूपौली के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट दें : ललन सिंह

बिहार की एकमात्र रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम जायेगा. मतदान में अब महज 48 घंटे शेष बचे हैं और यही वजह है कि प्रत्याशी अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. इधर, रविवार को एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार से रूपौली में चुनावी घमासान तेज हो गया है. मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी.

रूपौली के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट दें : ललन सिंह

रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की कई जनसभाएं

रूपौली. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई जनसभाएं की. उनके साथ उनके साथ बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री मंत्री लेशी सिंह भी थी. इस मौके पर ललन सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में जो पहले से प्रतिनिधि थीं, विकास में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. आज बिहार में जो सरकार है और केंद्र में जो नयी सरकार बनीं है, वह आप लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. ऐसे में रुपौली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को जीताकर विधानसभा भेजें ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिल सके. केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने नीतीश सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आज बिहार देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर 30 हजार से भी ज्यादा महिलाएं बिहार पुलिस में नौकरी कर रही हैं. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आज बिहार देश को दिशा रुपौली की जनता से आह्वान किया कि आगामी 10 तारीख को जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिह्न तीर छाप पर वोट देकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनायें . इस मौके पर बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने भी एनडीए प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को अपना वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. फोटो- 7 पूर्णिया 19- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का स्वागत करते कार्यकर्ता, साथ में मंत्री लेशी सिंह

चुनावी वायदे पूरा कर रही है सरकार: डॉ प्रेम कुमार

पूर्णिया. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होने केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के कार्यों को तेजी से कर रही है. हमने जो वादे किए थे, उसे शतप्रतिशत पूरा करने जा रहे हैं. 10 लाख नौकरी की जगह हम 12.50 लाख शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दे रहे हैं और 20 लाख के करीब लोगों को रोजगार देने का हमारा लक्ष्य 2025 विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरा हो जाएगा. बिहार में सड़क का निर्माण तेजी से हो रहा है. फोर लेन,सिक्स लेन और एक्सप्रेस वे का सपना भी बिहार में पूरा होगा. इस मौके पर राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणविजय रोशन, भाजपा नेता अंगद कुमार मंडल, उप मुखिया अनिल महतो, बबलू कुमार साह,राजेश कुमार मंडल, कटिहार से रघुवीर चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी आदि नेता उपस्थित थे.

फोटो. 7 पूर्णिया 20- जनसंपर्क अभियान में शामिल मंत्री प्रेम कुमार

विकास के मोर्चें पर सरकार फेल : हिमांशु

पूर्णिया. रुपौली विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जन सम्पर्क करते बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बीमा भारती को सभी जाति और धर्म के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. जनसंपर्क के दौरान डॉक्टर हिमांशु ने कहा कि बिहार में विकास योजनाओं में लूट मची है. राज्य में चारों तरफ पुल गिर रहा है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार झूठी घोषणाओं में लगी है. जैसे अभी राशन फ्री मिल रहा है वैसे ही पहले जिओ सिम फ्री मिल रहा था. लोकतंत्र का नाम बदलने की साजिश रच रही है. देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है. दौरा में जमुई लोकसभा प्रत्याशी अर्चना रविदास, मधेपुरा प्रोफेसर चंद्रदीप, तारापुर प्रत्याशी अरुण शाह, मुकेश यादव, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद उस्मान आदि थे.

फोटो. 7 पूर्णिया 21-जनसंपर्क करते बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें