23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविनाश के अध्यक्ष बनने से नगर में संगठन को मिलेगी मजबूती : लेशी सिंह

नवमनोनीत महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह

पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया जनतादल यूनाइटेड के नवमनोनीत महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह को अपनी ओर से नयी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इससे पहले नवमनोनीत अध्यक्ष श्री सिंह मंत्री लेशी सिंह के पूर्णिया स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया. मंत्री लेशी सिंह ने नवमनोनीत महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया. साथ ही पार्टी द्वारा दी गयी नई जिम्मेदारी के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी. मंत्री श्रीमती सिंह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अविनाश सिंह एक कुशल संगठनकर्त्ता हैं. उनके कुशल संगठन और दूरगामी सोच की बदौलत पूर्णिया नगर क्षेत्र में पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्श, नीति एवं सिद्धात को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों एवं अन्य पार्टी के कार्यक्रमों में जदयू महानगर के संगठन को सशक्त बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का परचम लहराने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. मंत्री श्रीमती सिंह ने महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह के राजनीतिक उज्जवल भविष्य एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी है. फोटो-7 पूर्णिया 28- महानगर अध्यक्ष को बुके देकर स्वागत करतीं मंत्री लेशी सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें