मामूली विवाद में अभिभावक ने दो बच्चों का सिर फोड़ा, भर्ती

प्रधान शिक्षक, शिक्षिका ने के नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है

By Prabhat Khabar Print | May 28, 2024 6:02 PM

श्रीनगर. प्रखंड के झुनी कलां पंचायत अंतर्गत बालू घाट टोला के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में हुए झगड़े के बाद अभिभावक ने विद्यालय में घुसकर पांचवें वर्ग के दो छात्र की पिटाई की और सिर फोड़ दिया. इस दौरान शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की. सोमवार को हुई इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन, प्रधान शिक्षक अब्दुल बसीर, शिक्षिका वेदिता एवं मधु ने के नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. प्रधान शिक्षक अब्दुल बसीर ने बताया कि घटना घटित हुई है. वह किसी काम से बीआरसी गये थे. घटना की सूचना केनगर थाना को लिखित में दे दी गयी है. घटना को लेकर स्कूल परिसर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोपी उमेश यादव पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना को लेकर पूरा दिन स्कूल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. यहां के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में भी भय का माहौल बन गया है. घायल छात्र शिवम कुमार एवं कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपने क्लास में पढ़ रहे थे. वर्ग पांच के ही गोलू कुमार से आपस में बैठने को लेकर धक्कामुक्की हो गई. इसके बाद गोलू स्कूल से निकल गया. कुछ देर बाद उसके नाना उमेश यादव झुन्नी कलां पंचायत के वार्ड संख्या तेरह के निवासी स्कूल पहुंच गए. घटना को लेकर वर्ग पांच के छात्र शिवम कुमार, कृष्ण कुमार को डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया. दोनों बच्चों का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है. फोटो. 28 पूर्णिया 12 परिचय- घटना को लेकर विद्यालय परिसर में हंगामा करते ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version