रोगी का मोबाइल चोरी करने वाला धराया, जमकर हुई पिटाई
जमकर हुई पिटाई
जीएमसीएच का मामला पूर्णिया. मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को एक युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पकड़कर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी.चोर के प्रति लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि जिस किसी को मौका मिला, उसने अपना हाथ साफ किया. जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ के बीच से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया.आक्रोशित भीड़ पुलिस के गाड़ी का रास्ता रोक उसे सौंपने की जिद पर अड़ गई. इसके बाद डायल 112 की पुलिस ने सभी लोगों को समझाया और थाना में आवेदन देने की बात कही,ताकि आरोपी चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सके. पुलिस पकड़े गए युवक को थाने ले गई है. पकड़े गये युवक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के मुगलिया पुरंदाहा का रहनेवाला बताया गया है. घटना के संबंध में बनमनखी वार्ड 10 की रहने वाली आसमीन खातून ने बताया कि बेटी की तबीयत बिगड़ने के बाद 2 सप्ताह पहले इलाज के लिए मरीज को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी. एक सप्ताह पहले उनके बेड पर चार्ज में लगा मोबाइल फोन किसी ने चूरा लिया. काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिला.आज उसके बगल के बेड पर भर्ती एक मरीज मोबाइल चार्ज में लगाकर आराम कर रहे थे. तभी पकड़ाया युवक बेड के समीप आया और बड़ी ही चालाकी से मोबाइल निकालने लगा.इस दौरान मरीज की नजर पड़ते ही वह भागने लगा. भागने के क्रम में लोगों ने दबोच लिया. रुपौली के मेगमा गांव के रहने वाले कैलाश मंडल ने बताया कि तीन दिन पहले उनका मोबाइल फोन यही चोर चोरी कर लिया था.लोगों ने कहा कि पकड़ाए चोर के साथ और भी लड़के रहते हैं. बनमनखी पिपरा के रहने वाले नीरज यादव ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं. 8 रोज पहले वे अस्पताल आये ए थे.इसके बाद वे मोबाइल चार्ज में लगाकर बाहर किसी जरूरी काम से चले गये थे. वापस आने पर मोबाइल गायब पाया. वहीं डगरूआ के सौरा सपनिया के रहने वाले निर्मल कुमार ने बताया कि दो दिन पहले उनके बेड पर चार्ज में लगा मोबाइल फोन बड़ी ही चतुराई से पकड़ा गया चोर ले भागा था.आज वो फिर वार्ड में मोबाइल चोरी करने पहुंचा. हालांकि वो मोबाइल लेकर भागता इससे पहले ही लोगों ने उसे धर दबोचा और फिर उसे जमकर पीटा. मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक ने अपनी सफाई में कहा कि उसने किसी का मोबाइल चोरी नहीं की है. उसके एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं.उन्हीं से मिलने दोपहर अस्पताल पहुंचा था. यहां आकर पता चला कि उनका पेशेंट घर लौट चुका है.अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि चोरों द्वारा अक्सर ही वार्ड से मोबाइल की चोरी कर ली जाती है. इसकी शिकायत कई बार अस्पताल अधीक्षक से भी की गई है.मामले को लेकर के हाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पकड़ाये आरोपी चोर के खिलाफ अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है