दुर्गापूजा समितियों को थानाध्यक्ष ने कराया दायित्व का बोध
शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि ,जानकीनगर. जानकीनगर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा में पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. सादे लिबास में स्पेशल टास्क फोर्स निगरानी करेगा. थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति को प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य है. प्रतिमा स्थल पर महिला एवं पुरूष बेरिकेटिंग अनिवार्य है. प्रतिमा स्थल पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अग्निशमन की समुचित व्यवस्था करने का सभी पूजा समिति को निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्य पार्षद रमेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, मुखिया मो.नजीर, पूर्व मदन सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया संगीतानंद झा,आसकरण सुराणा, महानंद सहनी,पुअनि राजाराम पासवान, पुअनि लख्खी राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि रमण यादव, सरपंच राजू राय, विकास सुराणा सहित अन्य लोग मौजूद थे. फोटो – 27 पूर्णिया 9- बैठक् में उपस्थित थानाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है