रूपौली उपचुनाव- 8
पूर्णिया. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने कहा कि जनता भगवान हैं और उनका मुझे आशीर्वाद मिला. पक्ष रहे या विपक्ष जनता के आशीर्वाद के बिना कोई प्रत्याशी जीत नहीं सकता. मुझे पक्ष-विपक्ष से लेना देना नहीं है. हमने जाति पर विश्वास नहीं किया जमीन की राजनीति की है. सभी जातियों का हम सेवा किये हैं. समस्या लेकर आने वाले लोगों का हमने जात नहीं पूछा, उसकी सेवा की है. जनता के लिए ही मेरा जीवन समर्पित है. रुपौली का 10 पंचायत बाढ़ प्रभावित है. वहां रिंग बांध बनवायेंगे. विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज नहीं है. बिजली और शिक्षा की समस्या है. बहुत स्कूलों में शिक्षक नहीं है, भवन जर्जर है जिसका निदान किया जायेगा. पूर्व के विधायक ने कभी क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया. हमने हमेशा जनता की सेवा की, जिसका आशीर्वाद मिला है. लोजपा में स्थापना काल से थे. पिछला चुनाव लोजपा से लड़े थे. दूसरे स्थान पर रहे. इस बार गठबंधन में रुपौली सीट चले जाने के बाद क्षेत्र के जनता से राय लिये और निर्दलीय चुनाव लड़े.फोटो. 13 पूर्णिया 9- निर्वाचित विधायक शंकर सिंह फाइल फोटो
…………..मेरे पति की नहीं जनता की जीत है : प्रतिमा देवी
पूर्णिया. रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत पर उनकी पत्नी सह जिला परिषद सदस्य प्रतिमा कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत उनके पति की नहीं बल्कि रूपौली की जनता की जीत है. रुपौली की जनता भगवान स्वरूप है. सभी समाज की जनता के आशीर्वाद के बदौलत इतनी बड़ी जीत हुई है. वहां की जनता ने भगवान से प्रार्थना और मुस्लिम भाइयों ने मेरे पति की जीत के लिए नवाज अदा किये. इन्हीं की आशीर्वाद और दुआ की बदौलत सरकार की सभी शक्ति प्रदर्शन के बाद भी मेरे पति शंकर सिंह जीते. उन्होंने कहा कि जनता ने न केवल वोट दिया बल्कि चुनाव में आर्थिक मदद भी की. रुपौली के हर क्षेत्र में अब विकास ही विकास होगा.
फोओ. 13 पूर्णिया 12- प्रतिमा देवीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है