सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमी चैप्टर से बढ़ेगी कृषि शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता
स्थापना दिवस पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में हुई शुरुआत
स्थापना दिवस पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में हुई शुरुआत
कृषि छात्रों को देश में हो रही नई कृषि शोधों की मिलेगी जानकारी
पूर्णिया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर द्वारा बीएयू सबौर चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमी के नाम से खोली गई ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमी की क्षेत्रीय शाखा से कृषि जलवायु क्षेत्र-2 के अन्तर्गत भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया में भी कृषि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता आएगी तथा वैज्ञानिकों एवं छा़त्र-छात्राओं को देश भर में हो रही नई कृषि शोधों की जानकारी प्राप्त होगी. यह जानकारी भोला पासवान शास्त्री कृषि कालेज के प्राचार्य डा. दिलीप कमार महतो ने दी. प्राचार्य डाॅ महतो ने बताया कि आईएसएबीएयू सबौर चैप्टर का उद्देश्य बी.ए.यू. सबौर के तहत विभिन्न कॉलेजों, अनुसंधान स्टेशनों और केवीके में कृषि विज्ञान और कृषि विस्तार के ज्ञान का प्रसार करना है. इसके अलावा कृषिविदों को मिट्टी, फसलों और मिट्टी-फसल संबंधों के वैज्ञानिक और व्यावहारिक पहलुओं और पर्यावरण और कृषि विस्तार के तरीकों के संबंध में अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित करना और कृषि विज्ञान और कृषि विस्तार में अनुसंधान कार्यकर्ताओं के बीच समय-समय पर बैठकों के लिए सुविधाएं प्रदान करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है. प्राचार्य डा. महतो ने बताया कि क्षेत्रीय चैप्टर का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों में बी.ए.यू. और अन्य अध्यायों के सभी कृषिविदों के साथ संगोष्ठी, सम्मेलन और कार्यशाला आयोजित करके समूह चर्चा के माध्यम से क्षेत्रीय हितों की वैज्ञानिक जानकारी का आदान-प्रदान करके भारतीय शस्य विज्ञान सोसायटी के उद्देश्यों को परिपूर्ण करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है