डीएम-एसपी की अगुवाई में सेंट्रल जेल में चली दो घंटे छापेमारी, मचा हड़कंप
छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
पूर्णिया. डीएम एसपी के अगुवाई में सेंट्रल जेल में गुरुवार की सुबह छापेमारी की गई. छापेमारी से जेल के अंदर और बाहर हड़कंप मैच गया. छापेमारी में 100 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिस बल शामिल थे. सुबह 8:50 बजे से शुरू हुई छापेमारी 10:10 बजे तक चली. इस दौरान जेल के 18 पुरुष वार्ड एवं तीन महिला वार्ड समेत कुल 21 वार्ड की तलाशी ली गई. खासकर पुरुष वार्ड की सघन तलाशी भी ली गई. जिसमें किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया. छापेमारी के बाद डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण एवं जांच किया गया. जेल की व्यवस्था और साफ सफाई को देखा गया. बंदियों से पूछताछ की गई. जेल की व्यवस्था और साफ सफाई संशोधन द्वारा पाई गई किसी बंदी ने शिकायत नहीं की है. इसके अलावा किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा किचन में एग्जॉस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया गया है. जेल के अस्पताल वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा जेल में बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू करने का निर्देश भी दिया गया है. छापेमारी के दौरान जेल के बाहर गेट के बाहर खड़े मुलाकातियों को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. छापेमारी में सदर एसडीएम,सदर एसडीपीओ,के हाट,मरंगा,सहायक खजांची,मधुबनी,मुफस्सिल एवं सदर थाना के थानाध्यक्ष शामिल थे.फोटो. 19 पूर्णिया 15- छापेमारी के दौरान डीएम व एसपी की गाड़ी16- छापेमारी में शामिल पुलिस बल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है