नये क्रिमिनल लॉ में बढ़ी है ग्राम कचहरी की भूमिका, पंचों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
पंचों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी प्रखंड परिसर स्थित पीटीए सभागार में सभी पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच,न्याय मित्र,ग्राम कचहरी सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों ग्राम कचहरी के सदस्य मौजूद थे. प्रशिक्षण दे रहे विपेंद्र कुमार साह न्यायमित्र ने बताया कि ग्राम कचहरी के सभी सदस्यों के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण 22 जनवरी से आरंभ किया गया है.बताया कि पुराना क्रिमिनल लॉ में परिवर्तन हुआ है. नया एक्ट लागू किया गया है जो कि एक जुलाई 2022 से प्रभावी है. नया क्रिमिनल लॉ में ग्राम कचहरी को 40 क्षेत्र में अधिकार दिया गया है. उसी के तहत सभी ग्राम कचहरी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है