केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद ने की दूसरी बार मुलाकात पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे के निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर एक बार फिर सड़क परिवहन एवं रा. राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने बजट 2024-2025 में पटना-पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे निर्माण की घोषणा का सव्ागत किया है और कहा है कि बिहार की जनता खासकर कोशी-सीमांचल के लिए यह हर्ष की बात है. सांसद ने कहा कि पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे का रूट पटना कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से रोसड़ा-सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा-पत्तरघट-मुरलीगंज- बनमनखी- पूर्णिया निर्धारित किया जाय, ताकि इस रूट के अनुसार एक्सप्रेस वे बनने से क्षेत्रवासी सहित सभी लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार के पी०डब्लू०डी० सड़क को एनएच द्वारा अधिगृहित करने का आग्रह किया और कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के दो पीडब्लूडी सड़क को एन.एच. द्वारा अधिग्रहण कर एन.एच. में परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है. इसके तहत एनएच- 131A बेलौरी से मझैली, महेन्द्रपुर, कदवा , बारसोई होते हुए हरिशचंदपुर एनएच तक और वहीं एनएच- 107 बनमनखी से चम्पानगर, श्रीनगर, जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली पी०डब्लू०डी० सड़क को एनएच में परवर्तित किया जाय. इसके अलावा बिहार राज्य के स्टेट हाइवे सं- 57 कटिहार (बिहार) के कुरसेला से पौड़ीया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज, फारबिसगंज होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग- 31 को राष्ट्रीय राज मार्ग सं.-57 को जोड़ता है. इस स्टेट हाइवे से रा० राज मार्ग में परिवर्तित करने की मांग की है. भारत माला परियोजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में जिला- सुपौल के स्थान परसरमा से लौकहा, तरावे, सिंहेश्वर, बेलारी, खुर्दा, पिपरा, मोहनियाँ होते हुए रा० राज मार्ग स०- 107 बनमनखी जिला पूर्णिया तक पूर्व से स्वीकृत है. उपरोक्त रा. राज मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया है. फोटो- 6 पूर्णिया 7- नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है