पूर्णिया. मौसम का मिजाज बुधवार से ही बदलने लगा है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण शीतलहर का असर बढ़ सकता है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार को अपने शहर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि बर्फीली हवा के कारण सर्दी और भी बढ़ सकती है. गुरुवार को तापमान में भी गिरावट की संभावना है. मौसम इंडेक्स के अनुसार 28 दिसम्बर को बारिश के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दिसम्बर के आखिरी सप्ताह बीत रहा है और जिले में ठंड का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान कहीं घने तो कहीं हल्की मध्यम स्तर के कोहरे की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है जबकि 28 दिसम्बर को बारिश भी हो सकती है और इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, वाहन चालकों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा करते समय पूरी सतर्कता बरतें. कहा गया है कि कोहरे के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हो सकती है जबकि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. फोटो. 25 पूर्णिया 15- सुबह में आसमान में छाया कुहरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है