पूर्णिया. मौसम ने मूड जरुर बदला है पर अब तक मानसून मेहरबान नहीं हुआ है. झमाझम बारिश की आशंकाओं के बीच गुरुवार की दोपहर हल्की बूंदाबांदी हुई पर इससे उमस और बढ़ गई. वैसे, मौसम विभाग का इंडैक्स को देखा जाए तो शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है जबकि एक दो बार गरज के साथ छीटें भी पड़ सकती हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है और पूर्वी इलाकों में इसकी संभावना अधिक है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. आईएमडी के मुताबिक एक ट्रफ रेखा बिहार से होकर गुजर रही है और इसके साथ ही सूबे के उत्तर भाग में पुरवैया हवा नमी लेकर आ रही है. इधर, कड़क धूप के साथ गुरुवार की सुबह हुई पर दस बजे के बाद आसमान में बादलों और धूप की आवाजाही होती रही. दोपहर दो बजे के बाद अचानक आसमान में बादलों का जमावड़ा हो गया और करीब आधा घंटा बूंदाबांदी होती रही. लोगों को लगा कि अब गर्मी से राहत मिलेगी पर बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई. मौसम विभाग के इन्डैक्स में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. अपराह्न के बाद आसमान बादलों से घिरा दिख रहा है. समझा जाता है कि देर रात तक बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है