शारदा सिन्हा के निधन पर मंच ने जताया शोक
स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच
पूर्णिया. बिहार कोकिला पद्म श्री और पद्म भूषण से अलंकृत शारदा सिन्हा के निधन पर स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच ने शोक संवेदना प्रकट की है. संवेदना व्यक्त करते हुए मंच के सचिव पंकज कुमार ने कहा है कि शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में लोक गीत को जो नया आयाम दिया,जो नई ऊंचाई दी वह ऐतिहासिक है. उमंग,उत्साह,उत्सव और ऊर्जा से युक्त लोक आस्था का महापर्व छठ के गीत को इन्होंने अपनी आवाज से न केवल बिहार अपितु पूरी दुनिया में एक अनोखी पहचान दिलायी. छठ ,उपनयन,विवाह हो या फिर बेटी विदाई का गीत हो, बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से जो जीवंतता और मार्मिकता प्रदान की वह कालजयी है. सचिव श्री कुमार ने सरकार से शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है