15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

79 हजार लूट की कहानी निकली झूठी, फील्ड ऑफिसर व मैनेजर गिरफ्तार

फील्ड ऑफिसर व मैनेजर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थाना में शनिवार की देर संध्या बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने प्रेसवार्ता में एक फर्जी लूटकांड का खुलासा किया है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड का फर्जी मामला दर्ज कराने वाला एलएण्डटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर व कम्पनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार एलएण्ड टी कम्पनी के फील्ड ऑफिसर प्रताप कुमार साकिन कुकरन, धमदाहा, पूर्णिया एवं कम्पनी का मैनेजर आमोद कुमार साकिन मिठन सराय, माधोपूर, अइयापूर, मुजफरपूर को गिरफ्तार कर लिया गया है .लूट के नाम पर हड़पे गये 79100 रुपये में से 23 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है. शेष बची राशि से गिरफ्तार फील्ड आफिसर ने एक नया मोबाइल, जैकैट आदि खरीद में व्यय करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार फील्ड आफिसर की निशानदेही पर मामले में दर्शाये गये लूट के सभी सामान भी पुलिस ने जप्त कर लिया है .एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने झूठी सूचना देकर पैसे हड़पने की कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ झूठी सूचना देने का मामला दर्ज कर लिया है. फील्ड आफिसर प्रताप कुमार कम्पनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता था .10 नवंबर 2024 को उसके लिखित आवेदन पर अमौर थाना कांड संख्या 412/24 के तहत लूटकांड का मामला दर्ज किया गया था. मामले में उसने अमौर थाना क्षेत्र के हरीपूर से फकीरटोली जाने वाली पक्की सड़क में कब्रिस्तान के समीप 79100 रुपये लूट की शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन के 79100 रुपये भरे बैग को छीन लिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्काल ही उनके नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की . जांच टीम में अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि सौरभ कुमार, पुअनि विकास कुमार, पुअनि अनन्त राम पुलिस बल के साथ शामिल थे. हालांकि पुलिस जांच में लूट की कहानी झूठी निकली. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान फील्ड ऑफिसर प्रताप कुमार की गतिविधि संदिग्ध नजर आयी. उसके बयानों में ही कई विरोधाभास थे. पुलिस टीम ने जब फील्ड ऑफिसर प्रताप कुमार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच्चाई कुबूल कर ली और बताया कि उसने मैनेजर आमोद कुमार के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी ताकि यह रकम हड़प सके. एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. फोटो. 17 पूर्णिया 14, 15- प्रेसवार्ता करते बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार व बरामद लूट का सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें