पूर्णिया. जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के मूल्यांकन के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की 7 सदस्यीय टीम ने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को मिलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. बीएमजीएफ टीम तीन टुकड़ों में बंटकर जिले के पूर्णिया पूर्व और बायसी प्रखंडों में संचालित टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण किया. बीएमजीएफ की पहली टीम में तीन सदस्यों द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दीवानगंज में आयोजित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें डॉ रजनी, डॉ देवेंद्र खंडैत और डॉ सुनीता कृष्णन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बीएमजीएफ की अन्य विशेष टीम में डॉ आकाश मालिक, डॉ मनीषा, डॉ अंशिका और अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान बीएमजीएफ टीम के साथ सहयोगी संस्था के रूप में शरद चतुर्वेदी, जैनेंद्र पाठक, सुनील बाबू सहित अन्य सहयोगी संस्था के सहयोगी प्रतिनिधि उपस्थित रहे. दूसरी बीएमजीएफ टीम द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मरंगा और बेलौरी में आयोजित टीकाकरण केंद्र का मूल्यांकन किया गया तथा तीसरी टीम द्वारा बायसी प्रखंड के हरिनतोर और सोतीबाग का भ्रमण करते हुए लाभार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई. बीएमजीएफ टीम द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिए बीएमजीएफ द्वारा निर्धारित फण्ड का उपयोग कर स्वास्थ्य कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश दिया गया. टीम ने आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली. सेविका ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र से टीएचआर वितरण किया जाता है. इस दौरान बायसी बीडीओ नूतन कुमारी, बीएचएम किंकर घोष, बीसीएम वंदना कुमारी, सीडीपीओ उषा किरण, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी मनीषा कुमारी, पिरामल फाउंडेशन स्वास्थ्य के जिला लीड चंदन कुमार, प्रोग्राम लीड सोमेन अधिकारी, सनत गुहा, अवधेश कुमार, सन्ध्या कुमारी, नम्रता सिन्हा, पीएसआई के जनरल मैनेजर डॉ नीता झा सीनियर मैनेजर अनुपम आनंद, जिला मैनेजर मयंक राणा फील्ड कोऑर्डिनेटर ब्यूटी कुमारी, जपाइगो जिला प्रतिनिधि जिशन आसिफ और सीफार प्रतिनिधि उपस्थित रहे. फोटो. 25 पूर्णिया 1- स्वास्थ्य केंद्र पर जायजा लेते फाउंडेशन के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है