अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, सताने वाली है सर्द हवाएं
मौसम के तेवर अभी सख्त हैं.
पूर्णिया. मौसम के तेवर अभी सख्त हैं. ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले दो दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहने वाला है. इस दौरान सर्द हवाएं कड़क ठंड का अहसास कराएगी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बीच सुबह शाम कोहरा रहेगा और दिन में धूप भी निकलेगी पर पछुआ के चलते इसमें गर्माहट नहीं होगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाएं रात के समय अधिक परेशान करेंगी. मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में गिरावट हो सकती है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गौरतलब है कि पूरा पूर्णिया अभी कोहरे और ठंड के आगोश में हैं जबकि मौसम के और बिगड़ने के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान घने कुहासे का भी पूर्वानुमान है. गुरुवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड के साथ शुरू हुई. हालांकि हवा तेज होते ही कोहरा छट गया और धूप भी निकल आयी पर पछुआ हवा के आगे धूप के तेवर कमजोर पड़ गये. अपराह्न तीन बजे के बाद धीरे-धीरे धूप गायब होती चली गई और फिजां में फिर ठंड पसर गई. वैसे, यहां मौसम का मिजाज कुछ दिनों से अचानक बदल जा रहा है. दिन में धूप निकलती है पर बीच-बीच में आसमान क्लाउडी हो जाता है.ठंड ने बढ़ा दी है किसानों की चिंता
जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि अभी फसलों पर बहुत असर नहीं हुआ है पर इसकी संभावना बनी है. किसानों के अनुसार, कोहरे का कहर लगातार बरपते रहने से फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गई है. खासकर आलू, सरसों, दलहन एवं सब्जी की फसल में नुकसान को लेकर किसान ज्यादा चिंतित हैं. वैसे, कृषि विज्ञानियों का कहना है कि अभी खेतों में ठंड या इससे होने वाले रोगों के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन समय रहते बचाव का उपाय करना भी जरुरी है. कृषि विज्ञानियों का मानना है कि मौसम का तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस से कम होने पर नुकसान की संभावना अधिक बढ़ जाती है. वैसे, कृषि विभाग इस मामले में पहले से सजग है. किसानों को बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.——————–
तापांतर पर एक नजर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
9 जनवरी 9.0 20.0
8 जनवरी 11.0 23.07 जनवरी 19.0 12.06 जनवरी 22.2 13.95 जनवरी 26.0 13.04 जनवरी 20.0 11.03 जनवरी 21.0 9.32 जनवरी 20.0 11.01 जनवरी 23.0 12.0——————————————-
फोटो-9 पूर्णिया 13- कड़क ठंड में अलाव तापते लोगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है