प्रतिनिधि, कसबा. भीषण गर्मी में अनियमित विद्युत परिचालन के विरुद्ध विद्युत कार्यालय कसबा पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह के नेतृत्व में विद्युत् कार्यपालक अभियंता पूर्णिया प्रमंडल के नाम मांगपत्र कनीय विद्युत अभियंता शशि शेखर आजाद को सौंपा गया. मांग पत्र में पूर्व की तरह कसबा शहरी क्षेत्रों में कम से कम 22 घंटे बिजली संचालन सुनिश्चित करने, पूर्णिया पावर ग्रिड से कसबा तक आने वाली विद्युत् परिचालन तार एवं कसबा पावर सब स्टेशन के सभी विद्युत् परिचालन यंत्र को एक सप्ताह के अंदर बदलते हुए नवीकरण करना सुनिश्चित करनेको प्रमुखता से उठाया गया. वही मांग पत्र देते हुए बमबम साह ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर उक्त मांगो को लेकर विभाग पहल नहीं करता है तो 2 जुलाई से आम विद्युत उपभोक्ता के साथ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. मांग पत्र लेते हुए कनीय अभियंता ने आश्वत करते हुए कहा कि इसे अग्रतर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराऊंगा. मांग पत्र सौंपने में कुमार आदित्य, मनीष कुमार साह, श्याम कुमार, पार्षद दीपक कुमार आदि शमिल थे. फोटो. 25 पूर्णिया 43- मांग पंत्र सौंपते वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है