22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के जुराबगंज गैंग के शातिर ने उड़ाये थे 1.70 लाख

छापेमारी में 1.50 लाख रुपये बरामद

– आरोपी के घर छापेमारी में 1.50 लाख रुपये बरामद प्रतिनिधि, अमौर. बीते 29 जून को अमौर थानाक्षेत्र के मझुवाहाट पंचायत के बसतपूर गांव निवासी मो शहवाज अंसारी की बाइक की डिक्की से 1 .70 लाख रुपये बदमाशों ने उस समय उड़ा लिए थे जब वह एसबीआई बैंक कसबा से रुपये की निकासी कर अपने घर बसंतपुर जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर आरोपित कटिहार जिले के कोढ़ा थानाक्षेत्र के जुराबगंज में छापेमारी कर उड़ाये गये रुपये में से 1.50 लाख रुपये बरामद कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी पकड़ में नहीं आया. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस कांड को लेकर मो शहवाज आलम द्वारा 29 जून को अमौर थाना कांड सं 293/24 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि इस घटना के पीछे कटिहार जिलान्तर्गत कोढ़ा थानाक्षेत्र के जुराबगंज गैंग का हाथ है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को दी गयी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोढ़ा पुलिस ने जुराबगंज गांव निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त शेखर यादव के घर छापेमारी के दौरान आरोपी के घर में एक टीन के बक्से में रखे 01 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुआ. बरामद रुपये कोढ़ा पुलिस नेअमौर थाना से आये पुअनि संजीत कुमार के सुपुर्द कर दिया . थानाध्यक्ष ने बताया बरामद सभी रुपये न्यायालय के आदेश पर संबंधित व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है . जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा . फोटो. 14 पूर्णिया 16- छापेमारी में बरामद रुपये अमौर थाना के पुअनि संजीत कुमार के सुपुर्द करते कोढ़ा थाना के महिला पुलिस अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें