मोबाइल झपटमार को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा, अन्य फरार
अन्य फरार
भवानीपुर. बलिया थाना क्षेत्र के माधवपुर पासवान टोला ढोढाय पासवान के कामत के पास एक बाइक पर सवार दो युवक ने साइकिल से जा रहे व्यक्ति से मोबाइल झपट लिया. युवक के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थानाक्षेत्र के कमलाकुंड निवासी शंकर शर्मा साइकिल से अपने ससुराल माधवपुर की ओर जा रहे थे. पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक ने मोबाइल झपट लिया. मोबाइल छिनते ही पीड़ित व्यक्ति ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया. आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होकर मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार युवक को धर दबोचा. मौका पाकर एक युवक फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार को मोबाइल से दी. थानाध्यक्ष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक सवार मोबाइल झपटमार को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाये. पूछताछ में उसकी पहचान बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजोरा वार्ड संख्या 11 के विवेक कुमार उर्फ विक्की 25 वर्ष के रूप में हुइ. वहीं दूसरा भागने वाला मंजोरा गांव का ही 20 वर्षीय राजा सिंह बताया गया. थाना में कांड संख्या 39/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया एवं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. फोटो – 11 पूर्णिया 15- बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार झपटामार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है