भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय भवन निर्माण की राह हुई साफ, शंकर सिंह की पहल लायी रंग

शंकर सिंह की पहल लायी रंग

By ARUN KUMAR | March 27, 2025 5:56 PM

विधायक शंकर सिंह की तत्परता से 1952 से विवादित भूमि का हल निकला प्रतिनिधि, भवानीपुर (पूर्णिया ). भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय भवन का निर्माण वर्षों से भूमि विवाद के कारण रुका हुआ था जिससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में जनता को भारी असुविधा हो रही थी. इस विवादित भूमि पर 1952 से ही कानूनी पेंच फंसा था, क्योंकि यह जमीन महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह के नाम दर्ज थी. बाद में इस भूमि का कुछ हिस्सा अवैध रूप से निजी हाथों में चला गया जिससे निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका. धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत तीन प्रखंड रुपौली, बी कोठी एवं धमदाहा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. भवानीपुर प्रखंड की भूमि विवादित होने के कारण निर्माण कार्य से अलग हो गया है. जबकि प्रखंड कार्यालय से 1979 से 2025 तक कितने अंचल अधिकारी आए और चले गए परंतु आज तक प्रखंड सा अंचल कार्यालय भवानीपुर का जमाबंदी बिहार सरकार के नाम दर्ज नहीं हो पाया. इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक शंकर सिंह द्वारा विधानसभा में सरकार से इसकी जांच की मांग की है. साथ ही नये भवन निर्माण में भवानीपुर को भी शामिल करने का अनुरोध किया गया. विधायक शंकर सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे बिहार विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया. उनके प्रयासों के फलस्वरूप प्रशासन ने विवादित भूमि के पंजीकरण, अतिक्रमण की जांच और जमाबंदी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित इस भूमि का मामला अब अंतिम चरण में है और न्यायालय में चल रही जमाबंदी प्रक्रिया पूरी होते ही प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी. इस निर्णय के बाद भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. विधायक बोले भवानीपुर की जनता के लिए यह एक बड़ी जीत है. वर्षों से लंबित इस विवाद का समाधान कराकर जल्द ही प्रखंड मुख्यालय भवन का निर्माण शुरू होगा. जनता को प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना न पड़े, यह मेरी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है